मध्य प्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मूलतः आदिवासी तकनीकी शिक्षा मण्डल) वर्ष 1981 से आदिम जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिये विभिन्न तकनीकी एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में ़कुशलता का विकास कर उनके रोजगार/स्वरोजगार के अवसरों मेें वृद्धि हेतु स्थापित है। वर्ष 1989 में संस्था के उद्देष्यों में वृद्धि कर अनुसूचित जाति वर्ग के लिये तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन को भी सम्मिलित किया गया।
वर्ष 2011-12 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भौतिक उलब्धियाॅ निम्नानुसार हैः-
1. इंडो जर्मन टूल रूम औरंगाबाद में दिनांक 16-1-2012 से प्रारंभ तीन कोर्स में अनुसूचित जाति वर्ग के 17 युवक/युवतियों को प्रषिक्षण प्रदान कराया गया है जिसमें से सभी 17 प्रषिक्षणार्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ है।
2. राज्य रोजगार सूचना केन्द्र में दिनांक 1-4-2011 से 31-3-2012 तक अनुसूचित जाति वर्ग के 372 उम्मीदवारों का पंजीयन किया गया। राज्य रोजगार सूचना केन्द्र द्वारा नियोजको की मांग अनुसार पंजीकृत योग्य उम्मीदवारों की जानकारी रोजगार में चयन हेतु भेजी जाती हैं। जिसकी सूचना पंजीकृत उम्मीदवारों को प्रदान की जाती हैं तथा उन्हें व्यावसायिक प्रषिक्षण संबंधी मार्गदर्षन प्रदान किया जाता हैं।
परिषद के साथ अनुबंधित सहयोगी संस्थाओं (1) आई.डी.ई.एम.आई. मुम्बई (2) टाटा इन्टरनेषनल लिमिटेड देवास (3) इंडो जर्मन टूल रूम इन्दौर/औरंगाबाद में विविध रोजगारमूलक विषिष्ठ आवासीय प्रषिक्षण कार्यक्रमों में अनुसूचित जाति वर्ग के 500 छात्र/छात्राओं को प्रषिक्षण देने का लक्ष्य है।
परिषद द्वारा उक्त प्रषिक्ष़्ाण कार्यक्रमों को संचालित किये जाने हेतु विज्ञप्ति के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग के 1260 इच्छुक युवक/युवतियों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जा चुके हैं जिन्हें संबंधित प्रषिक्षण में योग्यतानुसार प्रषिक्षण हेतु प्रवेष दिया जा रहा है तथा विभिन्न विभागीय जिलाधिकारियों के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों की सूची प्राप्त कर लक्ष्य की पूर्ति की दिषा में कार्य किये जा रहे हैं।
पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में निवासरत छात्र/छात्राओं को डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेषन/ डी.सी.पी.ए. का एक वर्षीय प्रषिक्षण इन्दिरा गाॅधी नेषनल ओपन यूनिवर्सिटी से कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस हेतु परिषद द्वारा विज्ञापन के माध्यम से प्रषिक्षण संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किये जा चुके है। गठित चयन समिति द्वारा संस्थाओं केें चयन हेतु कार्यवाही की जा रही है। आदिम जाति कल्याण विभाग के प्र्रमुख सचिव के पत्र क्रमांक 608 दिनांक 7-11-2012 द्वारा इग्नू के वाइस चान्सलर को प्रषिक्षण शीघ्र प्रारंभ कराने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।
बिन्दु क्रमांक-3 में परिषद के वर्ष 2012-13 के प्रषिक्षण कार्यकमों का विवरण प्रस्तुत किया गया है। वर्ष 2012-13 में प्रस्तुत कार्यक्रम आगामी वित्तीय वर्ष 2013-14 में भी संचालित रहेंगे।