योजना वर्ष 2013-14 से प्रारंभ की गई है। योजना का उद्देश्य संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा, प्रारंभिक परीक्षा/मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी हेतु अनुसूचित जाति के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को दिल्ली तथा अन्य महानगरों में संचालित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में कोचिंग दिलाना है। योजना में 5.00 लाख रूपये तक आय सीमा के परिवार के विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त होगा। प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी हेतु 90,000/-, मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु 1,25,000/- तथा साक्षात्कार की तैयारी हेतु 30,000/- इस प्रकार कुल 2,45,000/- की आर्थिक सहायता का प्रावधान है। प्रतिवर्ष 100 विद्यार्थियों को कोचिंग दिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। वर्ष 2013-14 में 89 विद्यार्थियों एवं वर्ष 2014-15 में 85 विद्यार्थियों द्वारा दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं में सिविल सेवा तथा अन्य अखिल भारतीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।