यह मध्यप्रदेश शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के आदेश क्रमांक एफ-12-68/2009/4/25, दिनांक 27 जुलाई 2010 द्वारा 07 संभागीय मुख्यालयों क्रमशः भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, ग्वालियर तथा मुरैना में विभागीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र पुनः प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है । इन केन्द्रों पर माह नवम्बर 2010 से प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है । इन केन्द्रों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवक/युवतियों को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अतिरिक्त बैेक, रेल्वे, जीवन बीमा निगम, कर्मचारी चयन आयोग आदि की भर्ती हेतु आयोजित परीक्षाओं के लिये प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । वर्ष 2012-13 में इन केन्द्रों में 503 प्रशिक्षार्थियों द्वारा विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षित अभ्यर्थियों में से 41 प्रशिक्षणार्थियों का चयन विभिन्न शासकीय सेवाओ में हुआ है। वर्ष 2013-14 मे इन केन्द्रों में 405 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया गया जिसमें से 46 प्रशिक्षणार्थियों का विभिन्न शासकीय सेवाओं में चयन हुआ। वर्ष 2014-15 मे इन केन्द्रों में 382 प्रशिक्षणार्थी विभिन्न परीक्षाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है । फरवरी 2015 के पश्चात् पुनः प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पृथक पृथक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जायेगा।