यह योजना प्रदेश क समस्त 10 सम्भागीय मुख्यालयों पर संचालित है| सर्वप्रथम 7 ज्ञानोदय विध्यालय वर्ष 2003 में प्रारम्भ हुए हैं| 3 सम्भागीय मुख्यालय क्रमश: होशंगाबाद, शहडोल एवं मुरेना में जुलाई 2013 में प्रारम्भ हुए| इस योजनांतर्गत कक्षा 2 से 12 तक के प्रतिभावन छात्र छात्राओं को जिनके द्वरा 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए गए हों , को विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाती है| इन विद्यालयों में योग्य तथा अनुभवी शिक्षकों की पदस्थपना की जाकर छात्र छात्राओं को 280 (140 छात्र एवं 140 छात्राओं) निर्धारित की गई है| शेक्षणिक वर्ष 2012-13 में ज्ञानोदय विधायलयों की बोर्ड परीक्षाओं , कक्षा 10वीं का वार्षिक परीक्षाफल 96.76 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं का वार्षिक परीक्षाफल 90.63 प्रतिशत रहा|