अनुसूचित जाति के मेधावी छात्र-छात्राओं के गुणवत्ता पूर्ण शैक्षणिक विकास करने की दृष्टि से विभाग द्वारा राज्य के 28 अनुसूचित जाति बाहुल्य जिलों के ज़िला मुख्यालयों में (1 बालक एवं 1 बालिका) कुल 56 ज़िला स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावास संचालित हैं| इसके अलावा 37 जिलों के विकास खंड मुख्यालयों बालक बालिका वर्ग के 281 विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावास संचालित हैं| इन छात्रावासो में गुणवत्ता की दृष्टि से पौष्टिक भोजन , नाश्ता, निशुल्क आवास , विषयवर कोचिंग , कम्प्युटर प्रशिक्षण, लाइब्ररी, खेलकुद सामाग्री आदि सुविधाएं प्रदान की जाती हैं| इन छात्रो के उत्कृस्ठ शिक्षण एवं विशेष कोचिंग की दृष्टि से अँग्रेजी , विज्ञान एवं गणित विषयों में कोचिग प्रदान की जाती है| उत्कृष्ट छात्रावासों में रहकर पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को राशि रूपय 2000/- प्रति विध्यार्थी के मान से प्रति वर्ष स्टेशनरी तथा अन्य शिक्षण सामाग्री क्रय करने हेतु प्रदाय की जाती है|